हमेशा प्रयोग करके सीखें।
Practically Life से सीखने के 3 चरण हैं। जो इस प्रकार हैं।
1* Practically Planning
2* Practically Education
3* Live The Today
---------------------------------------------
1* Practically Planning

माना आपकी कोई जॉब या Business है। तो अपने Field में आगे बढ़ने के लिये Practically Planning करनी होगी, और वह Planning किताबी ज्ञान के आधार पर नहीं होनी चाहिए , वह Planning Practically और आपके अनुभव के आधार पर होनी चाहिए। जब आप Planning करें तो उसके लिए दूसरी Planning भी तैयार रखे, जब आपकी किसी कारण पहली Planning, Fail हो जाये तो आप दूसरी Planning पर कार्य चालू कर सको। अपने आप को इस तरह से Update करों कि हारने के बाद भी लोग आपकी तारीफ़ करें।
2* Practically Education
जो आपके आस -पास घटित हो रहा है, उन घटनाओं को देखों मत, उनको समझों फिर उस अनुभव को अपने Target को प्राप्त करने में लगा दो।

मैं अब आपको जीवन का एक सबक बताने जा रहा हूँ शायद वो आपको किसी ने भी नहीं बताया होगा। किताबों का ज्ञान केवल आपको exam पास करा सकता है। लेकिन आपका अनुभव और practically नजरिया आपके जीवन को पार करा सकता है। अनुभव जीवन भर आपका साथ देता है। आपका अनुभव अच्छा या बुरा हो सकता है। लेकिन अपने अनुभव को कभी मत भूलों। क्योकिं अनुभव ही आपके प्रत्येक समय और प्रत्येक फैसलों में आपके साथ रहता है। क्योकिं अनुभव एक असली चीज है। जब तुम अपने आस-पास होने वाली घटनओं को practically समझोंगे। तब ही तुम अपनी महानता पहुँच पाओगें।
3* Live The Today

आप यह जान लो कि, आपके पास केवल आज ही है। आपका आज का जो Target है, उसे आज ही पूरा करलो। अपनी Dairy में से कल नाम के शब्द को मिटा दो। क्योकिं कल भी आज ही है। तुम कल की चिंता करके, आज को भी बेकार करोगे और साथ में कल को भी। इसलिये आज को आज की तरह जिओ, कल को कल के उपर छोड़ दो। अगर आपकी कोई समस्या है। तो आप उसे आज ही हल करों। तब ही आपका आने वाला कल अच्छा होगा।
Note =; अगर कल आपको जो पाना है, उसे पाने की कोशिशः आज से ही करों, तब ही तुम उसे कल पा सकते हो।
*दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। यह आपके मायने नहीं रखता है। आपके लिए मायने यह रखता है कि इस समय तुम क्या हो। इसलिए तुम अपने आप में परिवर्तन करते रहों।