प्रतिदिन दांतो की सफाई ना होने से अन्न के कण दांतों में सड़न पैदा करते हैं मसूड़ों को जरा सा दबाने से या ब्रश करने पर या मंजन करने पर खून निकलता है यदि ध्यान ना दें तो यह रोग काफी बढ़ जाता है तथा दांत निकालने भी पड़ सकते हैं दांतो के घरेलू उपाय

पायरिया को दूर करने का आयुर्वेदिक उपचार
- पीपल की ताजी दातुन करने पर दांत मजबूती से जम जाते हैं
- फिटकरी ,खिला सुहागा एवं सेंधा नमक तीनों को बराबर मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बना लें तथा मंजन की तरह इसका उपयोग करें
- नीम की कोमल पत्तियां , काली मिर्च और काला नमक का पाउडर बनाकर प्रतिदिन प्रातः काल सेवन करने से पायरिया में लाभ होता है
- इलायची, लॉन्ग का तेल तीनों का तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर दांतों पर मलें
- नीम की पत्तियों का काढ़ा बनाकर दिन में दो-तीन बार कुल्ला करें तथा मेहंदी का काढ़ा बनाकर इसी भांति कुल्ला करें
- मौलश्री की छाल को बारीक पीसकर चूर्ण बनाने सुबह शाम दांतों पर मलें इससे पायरिया बहुत ही जल्दी ठीक होता है