हमेशा अपनी विचारधारा का प्रयोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए ही करें।
दोस्तों यह Topic केवल आपके विचारों और नजरिये को Perfect बनाएगा। ताकि आप सफलता प्राप्त करने के बाद ,आप एक सफल इंसान भी बन सके। और अपने विचारों को अपने Target के अनुसार परिवर्तन कर सके। आप जिस क्षेत्र में अपना Target प्राप्त करना चाहते हो। उस क्षेत्र से संबधित विषयों को आप गरीब बच्चों को पढ़ा सकते हो। ऐसा करने से आपके ही दो फायदें हैं।

1* जब आप नौकरी के लिए जाते हैं तो वहां आप अपने बॉस के सवालों का जवाब आसानी से दे पाते हैं। न ही आपको कोई शर्म आएगी। समाज में आपका नजरिया साफ -सुधारा बना रहेगा। आपकी पहलुओं को समझने की शक्ति बढ़ जाएगी।
इस बात को तो आप भी जानते हो कि ---जो हमेशा सकारात्मक रहता है। अंत में उसके साथ अच्छा ही होता है।

2* माना आप वैज्ञानिक या Writer बनना चाहते हो तो आप एक वैज्ञानिक या Writer की तरह अनुसार ही अपनी विचारधारा रखों। एक वैज्ञानिक या Writer की तरह ही लोगों से बातचीत करों। और उनके सवालों के उत्तर दो।

जबतक तुम अपने आप को एक वैज्ञानिक या Writer मान कर नहीं चलोगे तब तक तुम अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाओगे।
ऐसा करने से आप आगे चलकर एक Advance Perfect बनेंगे। तब समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी, जो आपके लिए अच्छा रहेगा