Use Your Diary To Get Directions.
यह Topic उनके लिए है। जिनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है। जो इस समय job या अपना कारोबर कर रहे है। अपने बारे में Diary में लिखना एक अच्छा कार्य माना जाता है। अपनी Diary लिखते समय ,केवल Diary में उन बिंदुओं को शामिल करें ,जो आपके Target से जुड़े हो। सही ओर गलत दोनों प्रकार के अनुभव को अपनी Diary में शमील करें।

इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके अपने बारे Dairy में लिखते रहें। आज आपने क्या नया सीखा? इसके बारे में हमेशा अपनी Diary में लिखते रहें। अपनी Diary में उन शब्दों और आदतों को न लिखें जो आपको पसंद नहीं हैं। Diary के अनुभव का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। यह आपकी दिनचर्या और आपके दृष्टिकोण पर बहुत प्रभाव डालता है। Diary की कुछ बातें तब काम आती हैं जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
कुछ लोग आपको गलत सलाह दे सकते हैं। लेकिन Your Diary आपको सही सलाह देगी। क्योंकि आपका अनुभव Diary में लिखा होता है।
अपनी Diary में जरूर लिखें कि आज आपने किसी समस्या का समाधान कैसे किया।
कुछ प्रेरक वाक्य भी शामिल करें।