Junior G टीवी सीरियल से मशहूर हुए Amitesh Kochhar जी रहे है ऐसी ज़िन्दगी, लुक देखकर फैंस बोले-यकीन नहीं होता ये हैं वही…
90 के दशक में भारत के पहले लाइव एक्शन सुपर हीरो शो ‘शक्तिमान’ को अगर कोई दूसरा टीवी शो टक्कर दे रहा था तो वह था ‘जूनियर जी’। शक्तिमान की तरह ही जूनियर जी भी बतौर सुपर हीरो भारत में बहुत ही लोकप्रिय था। इस शो में जूनियर जी का किरदार निभाने वाले Amitesh Kochhar ही थे।
‘जूनियर जी’ टीवी शो में एक १२-१३ साल के लड़के की कहानी को दिखाया गया था । जिसे एक एस्ट्रोएड से सुपर पावर्स मिलती हैं। जूनियर जी एक छोटा लड़का होने की वजह से इसके दर्शको में ज्यादातर बच्चे ही थे। इस शो में जूनियर जी का किरदार निभाने वाले Amitesh Kochhar इस शो की वजह से रातोंरात पुरे देश में मशहूर हो गए थे।
इस शो के बाद Amitesh Kochhar लाइमलाइट की दुनिया से लगभग गायब ही हो गए। जूनियर जी के बाद Amitesh Kochhar कभी टीवी पर नहीं दिखे।
एक गरीब बच्चे की कहानी थी ‘जूनियर जी’
इस शो के कुल 156 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे। घनश्याम पाठक इसके डायरेक्टर थे, जबकि कहानी सनातन नेहरु श्रीकांत ने लिखी थी। जूनियर जी की कहानी एक गरीब और अनाथ बच्चे गौरव की थी, जिसे मैजिकल रिंग मिल जाती है। इस रिंग की मदद से वह कभी भी सुपरहीरो जूनियर जी बन सकता था।
‘जूनियर जी’ का किरदार निभाने वाले Amitesh Kochhar अब दिखते हैं काफी हैंडसम…
जूनियर जी का किरदार निभाने वाला ऐक्टर कहां है और क्या करता है, ये किसी को नहीं पता चलिए आज हम आपको बताते है की जूनियर जी का किरदार निभाने वाले Amitesh Kochhar कहाँ हैं और क्या कर रहे है। बता दें की Amitesh Kochhar अब काफी हैंडसम हो गए हैं।
अगर हम Amitesh के Social Accounts को देखें तो हमे पता चलता है कि Amitesh को ट्रैवेलिंग पसंद है और वही वो अलग अलग जगह का ट्रेवल करते है और साथ ही उन जगहों का वीडियो ब्लोग्स बनाते है और इन वीडियो को वो अपने फैंस के साथ शेयर करते है।
Amitesh Kochhar एक एक्टर के साथ ही एक पॉप्युलर यूट्यूबर भी हैं, जिसका नाम Amitesh Vlogs है। YouTube पर Amitesh Kochhar के 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। Amitesh Kochhar ने अपने आप को ‘जूनियर जी’ ही बताया है। Twitter पर उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए ‘Ex Junior G’ भी लिखा है। उन्हें अपने YouTube Channel पर जूनियर जी के दौरान हुई कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए भी देखा जाता है। उन्होंने अपने Youtube Channel पर बताई गई सारी बातें शेयर की हैं कि उस वक्त उनका अनुभव कैसा था और उन्होंने सेट पर कैसे मस्ती की।
जूनियर जी के सुपरहीरो Amitesh Kochhar की कोई आधिकारिक जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है। Amitesh Kochhar के नाम और जूनियर जी के नाम से लोगों ने कई सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक अकाउंट बना रखे हैं। अमितेश कोचर ने खुद को ‘Junior G’ ही बताया है। हालांकि उनका एक ट्विटर अकाउंट ‘Ex Junior G’ के नाम से है। ट्विटर पर हम उन्हें @amiteshkochhar के नाम से search कर सकते हैं। Amitesh Kochhar अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है, यही से उनके बारे में पता चला कि उन्हें ट्रेवल करना बहुत पसंद है, अलग अलग जगहों की सैर करना इनको बहुत पसंद है | सोशल मीडिया पर वो अपने फोटोज और एक्सपीरियंस शेयर करते रहते है |
Amitesh Kochhar को कुत्तो से बहुत ज्यादा प्यार है और उनकी ज्यादातर सारी पोस्ट में हम उनके साथ डॉगी को देख सकते हैं, वे अक्सर डॉगी के साथ वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं।